Rajasthan: सीएम भजनलाल और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से हनुमान बेनीवाल ने कर दी है ये मांग

Hanuman | Thursday, 24 Apr 2025 04:22:11 PM
Rajasthan: Hanuman Beniwal has made this demand from CM Bhajanlal and Union Minister Bhupendra Yadav

इंटरनेट डेस्क। हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील में स्थित ग्राम भावलदेसर के 200 परिवारों को वन विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर बेदखल किए जाने नोटिस पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से प्रभावित होने वाले परिवारों के साथ सरकार की उच्च स्तरीय वार्ता करवाके उनकी मंशा के अनुरूप मामले का निस्तारण करवाने की मांग की है। हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील में स्थित ग्राम भावलदेसर के 200 परिवारों को वन विभाग ने अचानक अतिक्रमण के नाम पर बेदखल करने का नोटिस भेजा है, जबकि ये लोग दशकों से इस भूमि पर रह रहे हैं।

सरकार द्वारा वर्ष 1997-98 में इंदिरा आवास योजना के तहत यहां मकान भी बनवाए गए और बाद में इन घरों को सरकार ने बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं दीं। पहले सरकार ने मनमाने ढंग से इसे गोचर में परिवर्तित कर दिया, फिर बिना किसी सूचना इस गोचर भूमि को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया और आज इन्हीं लोगों को अपनी ही जमीन से बेदखल किया जा रहा है।

सरकार द्वारा ना तो किसी के पुनर्वास की बात की गई और ना कोई विकल्प दिया गया जो कि सरासर जनविरोधी और अमानवीय है। मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से  से अपील है कि इस मामले में त्वरित संज्ञान लेकर प्रभावित होने वाले परिवारों के साथ सरकार की उच्च स्तरीय वार्ता करवाके उनकी मंशा के अनुरूप मामले का निस्तारण किया जाए। 
PC: rajasthan.inkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.