- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को एक चैलेंज दिया है। इस संबंध में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
खबरों के अनुसार, इस वीडियो में हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट गोविंद सिंह डोटासरा को अलग पार्टी बनाकर चुनाव लडऩे का चैलेंज दिया है। हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान बोल दिया कि इन नेताओं को 3 हजार वोट भी नहीं मिलेंगे।
अगर खुद की पार्टी बनाकर मैदान में उतरेंगे तो पता लग जाएगा कि वो कितने बड़े नेता हैं। इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लडऩा बड़ा मुश्किल है। आरएलपी प्रमुख ने कहा कि जिस प्रकार से बड़े चैनल के बीच यूट्यूबर्स की स्थिति होती है, ठीक वैसा ही हाल बड़ी पार्टी के बीच छोटी पार्टियों का होता है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें