Rajasthan: सीएम गहलोत के खास माने जाने वाले गुढ़ा अब पायलट के साथ, अपनी ही सरकार को बता दिया....

Shivkishore | Wednesday, 17 May 2023 08:40:36 AM
Rajasthan: Gudha, considered special to CM Gehlot, now along with Pilot, told his own government....

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान की सरकार में मंत्री और कभी सीएम अशोक गहलोत के खास माने जाने वाले राजेंद्र सिंह गुढ़ा आजकल पाला बदलकर सचिन पायलट के पक्ष मे आ गए है। इस समय वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला है। 

उन्होंने अपनी ही सरकार को भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ने वाली सरकार बताया। गुढ़ा ने पायलट के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की मिली जुली सरकार है। हमारी सरकार का अलाइनमेंट खराब हो गया है। मंत्री धारीवाल के लिए भी उन्होंने कुछ ऐसी भाषा को प्रयोग किया जो कम ही सुनने को मिलती है। 

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, मुख्यमंत्री जी आपके और वसुंधरा जी के साथ-साथ ही कोरोना होता है, मुख्यमंत्री को कोरोना होता है, उसी टाइम पर वसुंधरा जी को भी कोरोना होता है। ये मिली जुली सरकार है।

pc-  reporttimes.in



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.