- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब बिजली बिल अनुदान योजना को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा को सत्ता में आए 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन जनहित योजनाओं की समीक्षा के नाम पर सरकार कोई निर्णय नहीं कर पा रही।
लाखों घरेलू व कृषि उपभोक्ता बिजली बिल अनुदान योजना का लाभ लेने से वंचित हैं। रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाने वाले उपभोक्ता अब रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सरकार ने बिजली बिल अनुदान योजना को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं की।
सरकार से अपेक्षित है कि उपभोक्ताओं हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ करे ताकि योजना के लाभ से वंचित परिवारों को भी राहत मिल सके। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा था।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें