Rajasthan: राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े ने अब आमजन को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात, अधिकारियों को दिए निर्देश

Hanuman | Friday, 30 Aug 2024 09:12:27 AM
Rajasthan: Governor Haribhau Bagde has now said this big thing about the common people, gave instructions to the officials

जयपुर। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। ये बात राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े ने गुरुवार को श्रीगंगानगर कलेक्ट्रेट सभा हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कही है। 

हरीभाऊ बागड़े ने इस दौरान कहा कि सीमांत क्षेत्र के गांवों में चिकित्सा, शिक्षा, सडक़ सहित अन्य प्रकार की व्यवस्थाएं व सुविधाएं मिलनी चाहिएं। हर घर नल योजना का लाभ सभी परिवारों को मिलना चाहिए। राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ उन्हें मार्केटिंग की सुविधा प्रदान की जाए ताकि वे बाजार में अपने उत्पादों का विक्रय कर सकें।

सूर्य घर योजना का लेना चाहिए प्रत्येक नागरिक को लाभ 
राजस्थान के राज्यपाल बागड़े ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी गांव या ढाणी सडक़ सुविधा से वंचित न रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोयले की मात्रा सीमित है। ऐसे में सूर्य घर योजना बहुत ही कारगर योजना है, जिसका लाभ प्रत्येक नागरिक को लेना चाहिए तथा विभाग इस योजना की व्यापक जानकारी आमजन तक पहुंचाए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को मिलने वाले उपचार तथा चिकित्सा सुविधा पर चर्चा करते हुए योजना की समीक्षा की।

पीएम आवास योजना की समीक्षा की
राज्यपाल ने इस दौरान पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा गरीब पात्र परिवार बिना आवास के न रहे, इस पर ध्यान दिया जाए। बैठक में उन्होंनेगरीब परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण की जानकारी ली। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.