Rajasthan सरकार अब 5 अक्टूबर से चलाएगी ये अभियान, इन लोगों पर होगी कार्रवाई

Hanuman | Wednesday, 02 Oct 2024 07:40:59 AM
Rajasthan government will now run this campaign from October 5, action will be taken against these people

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब अवैध जल कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख शासन सचिव, पीएचईडी भास्कर ए सावंत ने इस बात की जानकारी दी है।

पीएचईडी भास्कर ए सावंत ने इस संबंध में बोल दिया कि प्रदेश भर में अवैध कनेक्शन को चिन्हित कर अवैध जल कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए 5 अक्टूबर से अभियान चलाया जाएगा। 

प्रमुख शासन सचिव मंगलवार को जल भवन में अमृत 2.0, जल जीवन मिशन योजना एवं अवैध जल कनेक्शन की प्रगति के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में भास्कर ए सावंत ने कहा कि अभियान के दौरान प्रभावी एक्शन लिया जाना सुनिश्चित करें एवं अवैध जल कनेक्शन करने वाले उपभोक्ताओं का जल कनेक्शन का नियमितिकरण भी किया जाए।

इस बात को लेकर व्यक्त की नाराजगी
उन्होंने इस दौरान अमृत 2.0 मिशन के तहत् 183 नगर पालिकाओं में जल आपूर्ति कार्यों हेतु कम तकनीकी स्वीकृति जारी किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि योजना के तहत शेष रही तकनीकी स्वीकृति को शीघ्र जारी किया जाए।

अवैध कनेक्शन धारक के विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर 
सावंत ने इस दौरान कहा कि कहा कि पानी की चोरी एवं अवैध कनेक्शन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई शहरों में हजारों की संख्या में अवैध जल कनेक्शन चिन्हित हो चुके हैं, उनके अनुपात में अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई काफी कम हुई है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राइजिंग मैन लाइन एवं वितरण लाइन से सभी अवैध कनेक्शन को अभियान से पूर्व चिन्हित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन धारक के विरूद्ध पी.डी.पी. एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई जाए।  

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.