- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नई सरकार के काम संभाले लगभग दो महीने हो चुके है और उसके साथ ही अब राजस्थान में सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियां देना शुरू कर दिया है। बता दें की पूर्व सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है।
नई सरकार के आने के बाद यह पहली राजनीतिक नियुक्ति है। माना जा रहा है कि जल्द ही विभिन्न बोर्ड, आयोग और प्राधिकरण में अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद विभिन्न बोर्ड एवं आयोगों को भंग कर दिया गया था।
बता दें की ओंकार सिंह लखावत को वसुंधरा राजे की सरकार के समय भी इसी प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया था और अब एक बार फिर इन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। ओंकार सिंह लखावत प्रदेश के धरोहरों के संरक्षण के लिए काम करेंगे।
pc- india 18 news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।