Rajasthan सरकार बनाने वाली है अब ये पॉलिसी, सीएम भजनलाल ने कर दिया है ऐलान

Hanuman | Wednesday, 18 Sep 2024 12:52:12 PM
Rajasthan government is now going to make this policy, CM Bhajanlal has announced it

जयपुर। राजस्थान में स्टेट स्किल पॉलिसी बनाकर दो साल में 1.50 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए युवा नीति-2024 भी लेकर आएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को बिड़ला सभागार में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा) वाउचर योजना और अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही है। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित हो रही राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में 6 लाख एवं सरकारी क्षेत्र में 4 लाख सहित कुल 10 लाख रोजगार अवसरों का सृजन किया जा रहा है। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने लगभग 41 हजार नियुक्तियां प्रदान की हैं, जिसमें से आज 8 हजार 32 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं। यह हमारी दृढ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। 

पूर्ववर्ती सरकार के समय में भर्ती परीक्षाओं में युवाओं के साथ हुआ खिलवाड़ 
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में भर्ती परीक्षाओं में युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ। जिन्होंने अन्याय किया उनके विरूद्ध हम कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। चाहे कितना ही बड़ा व्यक्ति हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। 

PC:  dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.