Rajasthan government ने अब इन लोगों को दी राहत, मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान ही किया ऐसा

Hanuman | Friday, 13 Sep 2024 08:29:22 AM
Rajasthan government has now given relief to these people, the minister did this during the public hearing itself

जयपुर। अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को हल करें। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को योजनाओं का लाभ मिलने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जाए। ये बात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान कही है। 

सुमित गोदारा ने इस दौरान परिवादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। मौके पर कई प्रकरणों का निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत दी गई।

समस्या समाधान के लिए आमजन को परेशान नहीं होना पड़े
जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने इस दौरान बोल दिया कि समस्या समाधान के लिए आमजन को परेशान नहीं होना पड़े। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा के सामने बिजली, पानी, सडक़, अतिक्रमण, सिंचाई, स्वास्थ्य सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रकरण आए।

प्रभारी मंत्री ने परिवादियों को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश 
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने जिला प्रभारी मंत्री ने समस्त प्रकरणों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। 

भजनलाल सरकार में मंत्री गोदारा ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान जो प्रकरण प्राप्त हुए हैं, अधिकारी उनका उचित समाधान करें। आगामी बैठक में भी इन प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इस जनसुनवाई के दौरान सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, जिला प्रमुख श्रीमती कविता रैगर और जिला कलक्टर डॉ. मंजू, सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.