- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध अब बढ़ता ही जा रहा है। आज पूरे राज्य में निजी डॉक्टरों के समर्थन में सरकारी अस्पतालों के सभी रेंक के डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार का फैसला किया है। साथ ही गुरूवार को पूरे राज्य में मेडिकल सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है।
ऐसे में राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में बुधवार को पूरे राज्य में निजी डॉक्टरों के समर्थन में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी कार्य बहिष्कार करेंगे। इस कारण राज्य में पीएचसी, सीएचसी, उप जिला हॉस्पिटल, जिला हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में ओपीडी सर्विस बंद रहेगी।
वहीं मेडिकल ऑफिसर और पीएचसी-सीएचसी के डॉक्टर्स की यूनियन अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने पहले से ही 29 मार्च को कार्य बहिष्कार का ऐलान कर रखा है। अब इनके समर्थन में सरकारी मेडिकल कॉलेज के टीचर्स भी आ गए हैं।