- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब पांच महीने का समय बचा है और इस बीच राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सीएम गहलोत और पायलट के विवाद का हल ढूंढ़ने की पूरी कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी ने अमेरिका जाने से पूर्व दिल्ली में बैठक कर गहलोत और पायलट के साथ वार्ता की थी। जिसके बाद मामला थोड़ा शांत था।
अब राहुल गांधी अमेरिका से लौट आए है और ऐसे में एक बार फिर दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस का विवाद सुलझाने की कोशिश की जाएगी। माना जा रहा है की 22 जून को दिल्ली में एक बड़ी बैठक हो सकती है और इस बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है की पार्टी अध्यक्ष खरगे, वेणुगोपाल और राहुल गांधी इस बैठक में रहेंगे।
साथ ही सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते है। इन दोनों को साथ में लेकर ही कांग्रेस आलाकमान चर्चा कर सकता है। आलाकमान चुनावों से पहले इन दोनों को साथ में बैठाकर सुलह का फार्मूला निकालने की तैयारी में है।
pc- aaj tak