- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की पत्नियों का धरना सचिन पायलट के घर के पास जारी था। जहां से पुलिस ने जबरन उन्हें उठाकर धरना खत्म करा दिया। उधर, पुलिस ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा नेताओं में गुस्सा देखा जा रहा है।
इस मामले में भाजपा के कई नेताओं ने सीएम अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर हमला बोला है। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा शहीदों की वीरांगनाओं की मांगों के लिए आंदोलनरत डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस का बर्बर व्यवहार बेहद निंदनीय है। वहीं सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा, राजस्थान सरकार पुलिस को आगे कर भाजपा नेताओं और वीरांगनाओं का दमन कर रही है।
साथ ही केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा गहलोत जी जिन्हें विरोधी मानते हैं, उनके खिलाफ हर जुल्म और हर साजिश करने को तैयार हैं।