Rajasthan: आज से ये लोग लोकसभा चुनाव के लिए कर करेंगे डाक मतपत्र से मतदान

Hanuman | Friday, 05 Apr 2024 08:45:45 AM
Rajasthan: From today these people will vote through postal ballot for Lok Sabha elections

जयपुर। लोकसभा आम चुनाव की ड्यूटी में नियोजित पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा डाक मतपत्र से मतदान आज से शुरू होगा। इस काम के लिए विभिन्न स्थानों पर सुविधा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन सुविधा केन्द्र पर 5 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक विभिन्न दिवसों पर प्रात: 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। नीलिमा तक्षक ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को आरएसी के अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए एवं अन्य दिवसों पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मताधिकार के प्रयोग की सुविधा मिलेगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा डाक मतपत्र से मतदान सुनिश्चित करने हेतु सुविधा केन्द्रों में 36 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके तहत चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में 11, नेहरू नगर पानीपेच स्थित पुलिस अकादमी में 2, घाटगेट स्थित पुलिस दूरसंचार में 2, जलमहल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन ग्रामीण में 2, लालकोठी स्थित पुलिस मुख्यालय में 4, एमआई रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में 3, यातायात पुलिस यादगार में 2, शासन सचिवालय में एक, बनीपार्क स्थित राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में 4, घाटगेट स्थित 5वीं आरएसी बटालियन में 3 एवं चैनपुरा स्थित 14वीं आरएसी बटालियन में 2 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं।

PC:  jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.