Rajasthan: सीएम बनने के बाद पहली बार भजनलाल ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों को बदला

Shivkishore | Saturday, 06 Jan 2024 12:24:07 PM
Rajasthan: For the first time after becoming CM, Bhajan Lal made a major administrative reshuffle, changed 72 IAS and 121 RAS officers.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकार बनने और मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होने के साथ ही देर रात सीएम भजनलाल ने प्रशासनिक सर्जरी भी कर दी है। जी हां सीएम के आदेश के बाद बड़ा फैसला लेते हुए बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया गया है। बता दें की इसमें 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों के ताबदले किए गए है।

देर रात जारी की गई आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट में करीब 32 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा ये आदेश जारी किया गया है। इस लिस्ट के मुताबिक, कई एसडीएम और एडीएम को भी बदला गया है। 

वहीं सीएम के संयुक्त सचिव अब आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग होंगे। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार विश्व मोहन शर्मा को अब आयुक्त मिड-डे-मिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बालोतरा कलेक्टर राजेंद्र विजय को विशिष्ट शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया। 

pc- news nation

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.