Rajasthan: दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, दो घायल

Hanuman | Wednesday, 04 Dec 2024 01:31:52 PM
Rajasthan: Five people died, two injured in a tragic road accident

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ है। यहां पर कैंटर और कार की भिड़ंत में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं कैंटर चालक सहित दो लोग घायल हो गए।

खबरों के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यहां बुकनसर के पास मेगा हाइवे पर देर रात करीब ढाई बजे कैंटर और एक कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई तथा कैंटर चालक समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

 जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि हादसे में मृतकों की पहचान कमलेश, नंदलाल, पवन कुमार, राकेश कुमार निवासी राजासर एवं धनराज निवासी सीकर के रूप में की गई है। कार सवार लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे।  शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। वहीं  घायलों को डालकर राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल को हायर सेंटर बीकानेर भेज दिया गया। 

PC: nishpakshpratidin
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.