- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद अब मंत्रिमंडल को लेकर भागदौड़ शुरू हो चुकी है। सीएम भजनलाल ने दिल्ली में रविवार को पार्टी के बड़े नेताओं के साथ में बैठके भी की है। इधर खबरें है की मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की तरह ही ज्यादातर युवा चेहरों को ही मंत्रिमंडल में मौका मिलेगा। साथ ही ऐसे लोगांे को मौका दिया जाएगा जो 2024 के लोकसभा चुनावों के हिसाब से भी फिट बैठते हो।
ऐसे में खबरें की भाजपा आलाकमान भी यह चाहता है की मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्रियों के हम उम्र नेताओं को शामिल करने से सरकार चलाने में दिक्कत नहीं आएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ रविवार को दिल्ली दौरे पर रहे। शाम को मुख्यमंत्रियों के कोरग्रुप की बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों पर भी मुहर लगना बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पहले चरण में मंत्रिमंडल में करीब 15 विधायकों को मौका मिल सकता है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शाम पौने छह बजे राजस्थान कोर ग्रुप की मीटिंग शुरू हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राजेंद्र राठौड़ सहित प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राज्य प्रभारी अरूण सिंह ने हिस्सा लिया।
pc- abp news