Rajasthan: सरकार बदलते ही राजस्थान के कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, जान ले आप भी कारण

Shivkishore | Thursday, 14 Dec 2023 09:50:27 AM
Rajasthan: Employees of Rajasthan got a big shock as soon as the government changed, you should also know the reason.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके है, सरकार बदल चुकी है और उसके साथ ही अब नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह भी 15 दिसंबर को होने जा रहा है। लेकिन इस बीच राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार कर्मचारियों को आरजीएचएस के जरिए मेडिकल स्टोर से मिल रही दवाइयां बंद हो गई है। आरजीएचएस अधिकृत मेडिकल स्टोर संचालकों ने लंबे समय से भुगतान नहीं होने के कारण आरजीएचएस के जरिए दवाइयों की बिक्री बंद कर दी है। 

साथ ही प्राइवेट अस्पतालों ने भी चिकित्सा योजनाओं के तहत इलाज करना बंद कर दिया है। दूसरी ओर आरजीएचएस के तहत मिलने वाला इलाज और दवाएं भी लोगों को नहीं मिल रही हैं। बता दें की आरजीएचएस में 650 से अधिक प्राइवेट अस्पताल हैं, जो योजना से जुड़े हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अखिल राजस्थान आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेता महासंघ की ओर से हाल ही में प्रदेशभर के मेडिकल स्टोर संचालकों की एक बैठक बुलाई। इसमें दवाइयों की सप्लाई बंद करने का निर्णय किया गया है। 

pc- zee news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.