Rajasthan Elections 2023: वसुंधरा के करीब यूनुस खान हुए बागी! आज निर्दलीय चुनाव लड़ने का कर सकते है ऐलान

Shivkishore | Saturday, 04 Nov 2023 09:23:26 AM
Rajasthan Elections 2023: Yunus Khan rebels close to Vasundhara! Can announce to contest independent elections today

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के चुनावी मैदान में ऐसे कई नेता है जिन्हें टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन इस बार के समर में उनकों टिकट नहीं मिला हैंं ऐसे में एक नेताजी है भाजपा के यूनुस खान। बता दें की ये वसुंधरा राजे के बहुत करीबी है लेकिन इस बार इनका नाम लिस्ट में नहीं है। इनको पिछली बार टोंक से टिकट दिया गया था, लेकिन ये जीत हासिल नहीं कर सके और इस बार उनका टिकट कट गया।

ऐसे में नेताओं के दल बदलने और बगावत का सिलसिला भी लगातार जारी है। इस बीच बीजेपी की लिस्ट आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी नेता यूनुस खान का टिकट भी काट दिया गया है। इसके बाद अब यूनुस खान ने अब बगावत का रास्ता अपना लिया है। माना जा रहा है कि यूनुस खान निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। आज डीडवाना में यूनुस खान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के बीच घोषणा करेंगे। उन्होंने कल एक वीडियो संदेश जारी कर कार्यकर्ताओं से एक होने की बात कही थी। 

वहीं अब तक पार्टी राजस्थान में अपने 184 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है। अब शेष बचीं 16 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों का एलान होना है। बीजेपी ने सबसे हॉट सीट सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा है।

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.