- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी की सरकार रिपीट होने पर दो गारंटी देने का वादा किया है। उन्होंने अपनी इन दो गारंटी में राज्य के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और गृह लक्ष्मी गारंटी के तहत परिवार की महिला मुखिया को साल में 10 हजार रुपए दिए जाने का वादा किया है।
वहीं सीएम अशोक गहलोने की इन दो गारंटी के बाद भाजपा ने भी उन पर निशाना साधा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा की चुनाव की घोषणा होने के बाद ऐसी घोषणाएं करने से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा। यदि वे वास्तव में चाहते थे कि महिलाओं को लाभ हो तो घोषणा पहले की जा सकती थी।
बता दें कि, राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। ऐसे में इन घोषणाओं का कितना फर्क पड़ता है और कितना नहीं ये तो बाद में ही पता चलेगा।
pc- news24