- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की और से 200 उम्मीदवारों की लिस्टे जारी हो चुकी है और कई ऐसे नेताओं के टिकट कट गए है जिनको टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी। ऐसे में अब कई नेता बागी भी हो गए है जो भाजपा के लिए मुसीबत का काम कर रहे है। इन नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है।
बता दें की दिग्गज नेता कैलाश मेघवाल और युनूस खान के बाद अब पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत ने भी चुनाव लड़ने क ऐलान कर दिया है। ये तीनो ही वसुंधरा राजे गुट के नेता है। वैसे बता दें की कैलाश मेघवाल को पार्टी से पहले ही निलंबित चल रहे है। युनूस खान और राजपाल को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है।
ऐसे में टिकट नहीं मिलने से नाराज राजपाल सोमवार को निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक भी साथ रहेंगे। भाजपा ने इस बार झोटवाड़ा से सांसद राज्यवर्धन सिंह को मैदान में उतारा है। राज्यवर्धन को टिकट मिलने के बाद से राजपाल के समर्थक लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।
pc- khaskhabar.com