- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है जो 6 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद 7 नवंबर को मतपत्रों की जांच होगी। लेकिन उसके पहले ये भी जान लेते है भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता किस दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शामिल सचिन पायलट सबसे पहले नामांकन दाखिल करेंगे। पायलट मंगलवार 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही बताया जा रहा है की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 4 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगी।
वहीं खबरों की माने तो पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया 2 नवंबर को जबकि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ 3 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। फिलहाल ये सभी नेता इस समय चुनावी तैयारियों में लगे हुए है।
pc- india today