- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके है और 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने वाले है। लेकिन चुनाव परिणाम से पहले ही राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रवीण गुप्ता को मंगलवार को राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग दफ्तर के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है। खबरों की माने तो प्रवीण गुप्ता 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इस समय राजस्थाान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी है। प्रवीण गुप्ता का हेल्थ चेकअप और ईसीजी टेस्ट किया गया है और आईसीयू में शिफ्ट कर लिया गया हैं।
बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इसी दिन अन्य चार राज्यों के भी चुनाव परिणाम आने है।
PC- jaipurstuff.com