- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों के बीच में नेताओं के पार्टी बदलने का का काम भी जारो शोरो पर है। कभी कांग्रेस के लिए प्रचार करने वाले और पायलट गुट में शामिल रहने वाले पंडित सुरेश मिश्रा ने कांग्रेस को झटका दे दिया है। सवर्ण समाज के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ने वाले ब्राह्मण नेता पंडित सुरेश मिश्रा ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।
ऐसे में अब मिश्रा के भाजपा में जाने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा उन्हें चुनाव लड़वा सकती है। खबरे तो यह भी है की भाजपा ने मिश्रा को इसलिए पार्टी में शामिल किया है ताकि जयपुर में सांगानेर, हवामहल, सिविल लाइन और आमेर विधानसभा सीटों पर ब्राह्मण समाज के वोटों का धुव्रीकरण किया जा सके।
बता दें की जब मिश्रा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी मौजूद रहे। साथ ही अन्य नेता भी इस मौके पर भाजपा कार्यालय में उपस्थित रहे।
pc- danik bhaskar