- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन जिन टिकटों के लिए नेता पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में गए वहा भी वो खाली हाथ रह गए और ये दोना नेता कांग्रेेस के है जो टिकट मिलने के भरोसे में भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन मिला कुछ नहीं।
जी हां कांग्रेस की नेता ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस छोड़ टिकट के लिए भाजपा का दामन थामा और वहां भी वह खाली रह गई। उन्हें उम्मीद थी की वो किशनपोल से भाजपा की सीट पर टिकट ले लेगी, लेकिन मिला कुछ नहीं।
वहीं कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पंडित सुरेश मिश्रा को भी टिकट नहीं दिया गया है। मिश्रा को हवामहल और सिविल लाइंस से प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन हवामहल सीट से बालमुकुंदाचार्य और सिविल लाइंस में गोपाल शर्मा को प्रत्याशी बना दिया गया।
pc- rajasthanlink.com,oneindia hindi