- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है उन सीटों पर अब चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। नेता लगातार दौरे कर रहे है और प्रचार प्रसार में व्यस्त है। ऐसे में सीएम गहलोत भी कहा पीछे रहने वाले है। उन्होंने भी दो दिन तक अपने गृह नगर जोधपुर में अपनी सीट पर प्रचार किया।
बता दें की दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुर विधानसभा के मंडोर इलाके में जनसंपर्क किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडोर गेस्ट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं आमजन के साथ ही समाज के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी से आत्मीयता के साथ मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने दो दिनों से जनसंपर्क के दौरान मिल रहे जोधपुर शहर वासियों के प्रेम पर बोलते हुए कहा कि वह भाग्यशाली है और जिस तरह का प्रेम और आशीर्वाद उन्हें 40 साल पहले मिला था वही आशीर्वाद और प्रेम जोधपुर की जनता ने आज भी दिया है। बता दें की भाजपा ने अभी तक सीएम अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा सीट से किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया है।
pc- parbhat khabar