- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अब तक पांच लिस्टे घोषित कर चुकी है और इन लिस्टों में 156 नाम भी सामने आ चुके है। लेकिन बाकी बची 44 सीटों के लिए कांग्रेस मंथन करने में लगी है। बता दें की इन 44 नामों को लेकर गहरा मंथन किया जा रहा है। इनमें जयपुर, कोटा और नागौर सहित कुछ अन्य जगहों के लिए नामों का एलान होना अभी बाकी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली में इसको लेकर लगातार बैठके हो रही है और उसका कारण यह है की अब नामांकन भरने में केवल 4 दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में जानकार सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आज अपनी छटी लिस्ट जारी कर सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस जयपुर की झोटवाड़ा और फुलेरा सीट पर ऐसे उम्मीदवारों की तलाश में है जो पार्टी को सीट दिला सके। सबसे बड़ा कारण यह है की इस बार झोटवाड़ा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक लालचंद कटारिया चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं। ऐसे में कटारिया अपने निर्णय पर कायम रहते हैं तो कांग्रेस यहां से किसी ओलंपियन को भाजपा के राज्यवर्धन राठौड़ के सामने उमार सकती है।
pc- abp news