- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा बागी हो गए है। बता दें की चौथी लिस्ट आने से पहले ही उन्होंने कह दिया था की उनका टिकट बिक चुका है। इधर चौथी लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
बताया जा रहा है की जौहरी लाल मीणा 2 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वो टिकट नहीं मिलने से नाराज है। राजगढ़-लक्ष्णमगढ़ से इस बार मांगीलाल मीणा को टिकट दिया गया है। जौहरी लाल का आरोप है कि टिकट बेचा गया है। जिस व्यक्ति को टिकट दिया है। उसने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ज्वाइन की है।
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो जौहरी लाल मीणा की उम्र और उनके बेटे पर रेप के आरोपों की वजह से इस बार उनका टिकट कट गया है। जौहरी लाल को सीएम अशोक गहलोत का समर्थक माना जाता है। अब खबरे यह है की जौहरी लाल आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने जाएंगे।
pc- patrika.com