- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता चुनावी समर में उतर चुके है। लगातार चुनाव प्रचार हो रहा है और उसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने भी बड़ा बयान दिया है।
बता देें की एक वेबसाइट के लिए दिए इंटरव्यू में कमेटी के अध्यक्षने बड़ी बात बालते हुए कहा की हमारा उद्देश्य किसी का टिकट काटना नहीं, बल्कि जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने का रहा है। उम्मीदवार चयन की बैठकों के दौरान बड़े नेताओं ने एक दूसरे पर कोई कटाक्ष नहीं किए और कोई नेता भी असंतुष्ट नहीं हुआ।
उन्होंने यह भी कहा की राजस्थान में कांग्रेस के टिकट मांगने वाले नेताओं की संख्या काफी अधिक रही है, जिससे पता चलता है कि यहां हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा अब टूटने वाली है।
pc- jagran