- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे और नेता अब चुनावी मैदान में प्रचार प्रसार के लिए उतर चुके है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी अपनी जीत के दावे तो कर ही रहे है साथ ही एक दूसरे पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे है। ऐसे में कांग्रेस प्र्रत्याशी अर्चना शर्मा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन रद्द करने की मांग की गई थी। इसी पर मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने निशाना साधा है। अर्चना शर्मा ने कहा कि गजेंद्र सिंह की मांग अत्यंत हास्यास्पद और निंदनीय है।
अर्चना शर्मा ने कहा कि जिस प्रकरण का हवाला केंद्रीय मंत्री ने दिया है उसमें जांच के पश्चात एफआर लग चुकी है। इस मामले से मुख्यमंत्री का दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। शर्मा ने कहा की गजेंद्र सिंह और भाजपा ने चुनाव में हार मान ली है, अगर गजेंद्र सिंह में हिम्मत थी तो वे आरोप लगाने की बजाय मुख्यमंत्री के सामने चुनाव लड़ते।
pc- IBC24