- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और चुनावों में अब केंद्रीय नेतृत्व भी प्रचार प्रसार में उतर चुका है। लगातार पार्टियों के नेता प्रचार प्रसार कर रहे है और उसके साथ ही एक दूसरे पर बयानबाजी करने से भी नहीं चूक रहे है। ऐसे में भाजपा की और से जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने निशाना साधाा है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में कोई दम नहीं है और इससे जनता को बहुत ही निराशा हुई है। भाजपा के घोषणापत्र के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने मीडिया से कहा, ‘नयापन तो है नहीं, मेरे हिसाब से तो उन्होंने होमवर्क भी नहीं किया, क्योंकि जो योजनाएं हमारी पहले से ही लागू हैं, या हमने लागू करने की गारंटी दी है, उसी को घुमा फिराकर लिखा गया है।
आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जिसे (संकल्प पत्र) नाम दिया है उसे गुरुवार को जारी कर दिया है। जिसमें चुनाव जीतने के लिए कई बड़ी बड़ी घोषणाएं की गई है।
pc- abp news