- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधापसभा चुनाव होने जा रहे है और कई नेता अपनी अपनी उम्मीदवारी जताने की कोशिश भी कर रहे है। इसी बीच कांग्रेस की दूसरी लिस्ट भी सामने आ गई और इसमें सीएम अशोक गहलोत के करीबियों को टिकट भी मिले। लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही की उनके सबसे नजदीकी और उनके ओएसडी लोकेश शर्मा को उनकी पसंद की जगह से टिकट नहीं मिल सका।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकेश शर्मा इस बार बीकानेर पश्चिम से विधानसभा का टिकट चाहते थे। लेकिन इसको लेकर उनकी दाल नहीं गल सकी। उधर, गहलोत के करीबी होते हुए भी लोकेश शर्मा को पसंद की जगह का टिकट नहीं मिल पाया और ये टिकट इस बार भी गहलोत के मंत्री बीडी कल्ला को ही मिला।
बता दें की इस बार लोकेश शर्मा बीकानेर पश्चिम से अपनी दावेदारी जता रहे थे। इसको लेकर उन्होंने काफी प्रयास भी किया। लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। बीकानेर पश्चिम से इस बार कांग्रेस ने बीडी कल्ला को टिकट दिया है।
pc- abp news