- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है और दोनों पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में उतर चुके है। पीएम मोदी प्रदेश का दौरा कर कांग्रेस पर कई तरह के आरोप लगा रहे है। ऐसे में सीएम अशोक गलोत भी जवाब देने में पीछे नहीं है और लगातार वो भी पीएम और भाजपा को निशाने पर ले रहे है।
इधर सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में लोगों को जाति एवं धर्म के नाम पर भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग चुनाव में मुद्दे की बात नहीं कर केवल लोगों को भड़काने एवं ध्यान भटकाने की बात करते हैं।
बता दें की गहलोत मंगलवार को कांग्रेस की गारंटी यात्रा के अगले चरण की शुरुआत के मौके पर हाड़ोती की यात्रा पर है। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह मुद्दे पर बात नहीं करते और लोगों को भड़काने वाली बात करते हैं जबकि कांग्रेस राज्य में विकास और सुशासन को लेकर चुनाव लड़ रही है।
pc- hindustan