Rajasthan Elections 2023: जयपुर में कई बागियों को मनाने में सफल हुई भाजपा, लेकिन अब भी कई सीटों पर है......

Shivkishore | Friday, 10 Nov 2023 08:38:49 AM
Rajasthan Elections 2023: BJP succeeded in convincing many rebels in Jaipur, but still holds on to many seats...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है, 25 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इसके साथ ही टिकट कटने से नाराज कई भाजपा के नेता बागी हो गए थे और अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके थे, लेकिन जयपुर में भाजपा नामांकन वापसी के दिन कई नेताओं को मनाने में सफल हो गई है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा ने जयपुर की सीटों पर अधिकतर बागी नेताओं को मनाने में कामयाब हासिल की है। झोटवाड़ा में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद नामांकन वापस ले लिया। इसी तरह सिविललाइंस में रणजीत सिंह सोडाला और दिनेश सैनी ने अपना-अपना नामांकन वापस ले लिया। विद्याधर नगर सीट पर भी बागी विष्णु प्रताप सिंह ने नाम वापस ले लिया है। अब इन सीटों पर कोई बागी नहीं बचा है।

वहीं झोटवाड़ा से बागी आशु सिंह सुरपुरा को पार्टी मनाने में सफल नहीं हो सकी है। बस्सी सीट पर जितेन्द्र मीणा चुनाव लड़ रहे है। पार्टी ने उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए दबाव भी बनाया लेकिन वो नहीं माने। 

pc- hindustan



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.