- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही बीजेपी ने 41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है और इस लिस्ट में सात सांसदों को भाजपा ने मैदान में उतार दिया है। इन सांसदों के मैदान में उतारने के साथ ही इनका विरोध भी शुरू हो गया है। इसमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हैं। पार्टी ने राठौड़ को जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।
यहां से प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही उनका विरोध भी शरू हो गया है। बता दें की इस सीट से पहले भाजपा के नेता राजपाल सिंह शेखावत चुनाव लड़ते थे लेकिन इस बार उनका टिकट काटकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दे दिया गया है। इधर टिकट नहीं मिलने के बाद राजपाल सिंह के समर्थक भी नाराज हो गए है।
वहीं राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा की पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है और वो पार्टी के आदेश पर ही काम करेंगे। उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साध और कहा की हमारे यहां वंशवाद की राजनीति नहीं होती है।
pc- thedailyguardian.com