- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच में राजनीतिक पार्टिया लगातार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अब तक 44 कैंडिडेट के नामों की घोषणा कर दी है। आप ने दूसरी लिस्ट में बिकानेर वेस्ट से मनीष शर्मा, रतनगढ़ से डॉ. संजू बाला, सीकर से झाबर सिंह खिच्चर, शाहपुरा से रमेश्वर प्रसार सैनी, चौमू से हेमंत कुमरा कुमावत, रामगढ़ से विश्वेंदर सिंह, सवाई माधोपुर से मुकेश भूप्रेमी, बाली से लाल सिंह, जोधपुर से रोहित जोशी को टिकट दिया है। राजस्थान में जगह बनाने की कोशिश
बता दें की राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। दरअसल, आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद अब राजस्थान में अपनी जमीन तलाश रही है।
pc- Minit