- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मंत्री और गहलोत के खास माने जाने वाले महेश जोशी के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी हुई है। ये छापेमारी जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीम ने की है। ईडी इस घोटाले से जुड़े मामले को लेकर एक्शन में है। इसके अलावा पीएचईडी के पांच बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के अड्डों पर भी एसीबी ने रेड डाली है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईडी की रेड जयपुर और बांसवाड़ा समेत कई इलाकों में चल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इन ठेकेदारों और अधिकारियों को पूर्व मंत्री महेश जोशी का करीबी बताया जा रहा है।
खबरों की माने तो ईडी राजस्थान में जल जीवन मिशन परियोजना में कथित अनियमितताओं के संबंध में तलाशी ले रही है। इससे पहले भी जल जीवन मिशन घोटाला मामले को लेकर ईडी की टीम ने राजस्थान में 25 जगहों पर छापेमारी की थी।
PC- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।