Rajasthan: सीएम भजनलाल के इस बयान को लेकर डोटासरा ने साधा निशाना, कहा- धीरे-धीरे भ्रष्टाचार की सारी परतें खुलेंगी

Hanuman | Tuesday, 01 Apr 2025 08:49:58 AM
Rajasthan: Dotasra targeted CM Bhajanlal over this statement, said- gradually all layers of corruption will be exposed

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर एक बार फिर से भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अवसर पर जयपुर के एक होटल में आयोजित राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा कही गई एक बात के लिए सरकार पर निशान साधा है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि न निवेश आया, न ही निवेशक, मुख्यमंत्री बस बने रहे मूकदर्शक। राइजिंग राजस्थान को लेकर जैसा ट्रेलर दिखाया गया, पिक्चर में ठीक इसके विपरीत दिख रहा है। सेल कंपनियों, अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों से फर्जी एमओयू करके निवेश के बढ़ा चढ़ाकर आंकड़े पेश किए गए। लेकिन हकीकत ये है कि सिर्फ भाजपा नेताओं को जमीनें देने और इवेंटबाजी व करोड़ों के टेंडर से जेब भरने का खेल खेला गया है। धीरे-धीरे भ्रष्टाचार की सारी परतें खुलेंगी।

कई निवेशक तो ऐसे हैं, जिन्हें हम फोन कर रहे हैं तो फोन नहीं उठा रहे हैं: भजनलाल

खबरों के अनुसार,आपको बता दें कि इससे पहले जयपुर के एक होटल में आयोजित राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा था कि कई निवेशक तो ऐसे हैं, जिन्हें हम फोन कर रहे हैं तो फोन नहीं उठा रहे हैं। ईमेल कर रहे हैं तो उसका जवाब नहीं दे रहे हैं। 
सीएम भजनलाल शर्मा इस कार्यकम में यहां तक बोल दिया कि हम तो सभी का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन लोग जवाब नहीं दे रहे हैं। इससे उनका भी समय खराब हो रहा है और हमारा भी समय खराब होता है। 
 

PC: theweek



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.