Rajasthan: डोटासरा ने अब इस बात के लिए भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनका उद्देश्य सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति...

Hanuman | Friday, 07 Feb 2025 09:15:38 AM
Rajasthan: Dotasra now targeted Bhajanlal government for this, said- their aim is only the politics of allegations and counter-allegations...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब विधानसभा में वर्तमान की गई एक व्यवस्था को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि बेशक राजनीति हो लेकिन उसमे प्रदेश की जनता का हित और समस्याओं का समाधान सभी दलों व सदस्यों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

विधासनभा की पूर्व व्यवस्था में प्रश्नकर्ता को नियत दिवस के तारांकित प्रश्नों के उत्तर का जवाब देर रात मिलता था। सभी प्रश्नों के उत्तर का एक सेट हां पक्ष लॉबी और एक सेट ना पक्ष लॉबी में पढऩे के लिए सुबह 10:30 बजे रखा जाता था। जबकि वर्तमान व्यवस्था में हर प्रशन का उत्तर सभी सदस्यों को टेबल पर लगे टैबलेट में मिलता है, जिससे सभी प्रश्नों के उत्तर कोई भी सदस्य पढक़र पूरक प्रश्न कर सकता है। साथ ही सभी प्रश्नों के उत्तर मीडिया और पब्लिक डोमेन में आ जाते हैं।

माननीय अध्यक्ष द्वारा दी गई वर्तमान व्यवस्था में कार्यवाही के दौरान सदन का हर सदस्य सभी सूचीबद्ध प्रश्नों के उत्तर टैबलेट पर आसानी से पढ़ सकता है। माननीय अध्यक्ष द्वारा लोकसभा और राज्यसभा की तर्ज पर राजस्थान विधानसभा में लागू की गई है यह व्यवस्था कि मंत्री का जवाब पढ़ा हुआ मान लिया जाए और जिससे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा सदन में हो सके, सराहनीय पहल है।

भाजपा इस व्यवस्था से घबराकर इसका विरोध कर रही
लेकिन सत्ता में बैठी भाजपा इस व्यवस्था से घबराकर इसका विरोध कर रही है। सदन में संसदीय मंत्री एवं अन्य मंत्रियों द्वारा इस व्यवस्था का विरोध करना समझ से परे है। क्या भाजपा सरकार नहीं चाहती कि जनता के मुद्दे सदन में आएं? या इनका उद्देश्य सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करना है?

PC: wikipedia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.