Rajasthan: डोटासरा ने मोदी सरकार से मांग लिया है अब इस बात का जवाब, कहा- भाजपा ने जिन नेताओं को भ्रष्टाचारी बताया...

Hanuman | Tuesday, 15 Apr 2025 03:50:02 PM
Rajasthan: Dotasra has now asked the Modi government for an answer to this, said- the leaders whom the BJP called corrupt...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित घर पर ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इस संबंध में डोटासरा ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

डोटासरा ने आज इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि क्योंकि प्रताप सिंह खाचरियावास भाजपा सरकार द्वारा #IIFA  के नाच गाने में उड़ाए 100 करोड़ रुपए पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं। क्योंकि जयपुर का बेटा उन 100 करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछ रहा है, जो कांग्रेस सरकार ने आराध्य देव गोविन्द देव जी के मंदिर कॉरिडोर व भव्यता के घोषित किए थे। क्योंकि प्रताप सिंह खाचरियावास जी चुनाव हारने के बाद जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं, हर मुद्दे पर सरकार को आईना दिखा रहे हैं। बदले की भावना से की गई इस कार्रवाई की मैं कड़ी निंदा करता हूं।

खाचरियावास, कांग्रेस के बब्बर शेर हैं। डरेंगे नहीं, डटकर लड़ेंगे और जीतेंगे। भाजपा ने ईडी को अपना फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन बना लिया है। आज सरकारी एजेंसियों का काम सिर्फ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और जनता की बात करने वाले नेताओं को डराने-धमकाने का रह गया है। पिछले 11 वर्ष में मोदी सरकार ने भाजपा के कितने नेताओं पर ईडी की कार्रवाई की? सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है? भाजपा ने जिन नेताओं को भ्रष्टाचारी बताया, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद क्या उन ‘भ्रष्टाचारी’ नेताओं पर सरकार ने कार्रवाई की? सत्ता की गोद में बैठने वाले कितने नेताओं पर कार्रवाई हुई? सरकार जवाब दें।

PC: thedailyguardian
डेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.