- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज एक ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद जयपुर जिला कलेक्ट्रेस परिसर में हडक़ंप मच गया। इसके बाद जयपुर जिला कलेक्ट्रेस परिसर को खाली करवा दिया गया है। बम निरोधक दस्त की ओर से परिसर में जांच की जा रही है।
खबरों के अनुसार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने इस बात की जानकारी दी है। कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी दी कि मेल के माध्यम से कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। उन्होंने बताया कि जयपुर में जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भला मेल किसने और कहां से भेजा है, इसकी जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 11 बजे ये मेल मिला है। ये मेल कलेक्ट्रेट के ऑफिशियिलय मेल आईडी पर मिला है। बताया जा रहा है कि सर्च अभियान पूरा होने के बाद ही जिला कलेक्ट्रेट परिसर को खोला जाएगा।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें