- SHARE
-
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में आज श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में धार्मिक महास्नान किया।
वैशाख माह की पवित्र पीपल पूर्णिमा तथा पावन बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अलसुबह से ही दूरदराज से आये श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में श्रद्धा और आस्था की डुबकी लगाई।मान्यता है कि वैशाख मास पर आज के दिन विशेष महत्व वाले इस धार्मिक स्नान से कार्तिक स्नान के समकक्ष पुण्य मिलता है।
यही कारण रहा कि श्रद्धालुओं का बीती रात से ही पुष्कर पहुंचना शुरू हो गया और आज तड़के सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान का सिलसिला शुरू हो गया जो दिनभर चलेगा।पवित्र सरोवर में स्नान के बाद सरोवर की परिक्रमा करने तथा ब्रह्मा जी के मंदिर पहुंच कर दर्शन का सिलसिला भी बना हुआ है।
पुष्कर में श्रद्धालुओं-यात्रियों - पर्यटकों की भीड़ के चलते मेले जैसा माहौल है।
Pc:medianews18