- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रदेश में भाजपा को विधानसभा चुनावों में 115 सीटे मिली है और उसके साथ ही एक सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम भी मिले है। ऐसे में डिप्टी सीएम दीया कुमारी लगातार काम कर रही है और हर दिन कोई ना कोई फैसले ले रही है। ऐसे में दीया कुमारी ने भाजपा नेताओं को आह्वान किया है कि राज्य में सरकार आने से कार्यकर्ता अहम नहीं पाले।
उन्होंने साथ ही कहा की बल्कि आमजन की समस्याओं के निराकरण कराने में जुट जाएं। दीया कुमारी ने भीलवाड़ा में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, सत्ता आने के बाद व्यवहार बदल जाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए, चाहे अधिकारियों के साथ हो, जनता के साथ हो या आपस के व्यवहार की बात हो।
डिप्टी सीएम ने कहा हमें सबसे समान व्यवहार रखना चाहिए। अहम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बार-बार यह कहते हैं कि इस पर हमें कुछ ध्यान देना चाहिए, कुछ बदलना नहीं चाहिए। पहले जैसे जनता की सेवा कर रहे थे, वैसे ही सत्ता में आने के बाद भी सेवा करनी चाहिए।
pc- zee news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।