- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोगों को आज भजनलाल सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिलेगी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में दो उच्च जलाशयों का शिलान्यास करेंगी।
भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दिया कुमारी आज विद्याधर नगर के वार्ड नंबर 5 और 12 में उच्च जलाशयों का शिलान्यास करेंगी। दिया कुमारी दोपहर 2 बजे वार्ड 12 बैनाड रोड पवनपुरी में तथा दोपहर 3 बजे वार्ड 5 पार्षद कार्यालय के सामने बढ़ारणा में उच्च जलाशयों का शिलान्यास करेंगी।
बीसलपुर योजना तहत विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के बढ़ारणा में 7 लाख लीटर और वार्ड 12 में 20 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशयों का निर्माण होगा। इन दोनों ही उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
विद्याधर नगर के वार्ड नंबर 5 में बनने जा रहे उच्च जलाशय से लगभग 20 हजार की आबादी को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इससे वार्ड की जेडीए स्कीम क्वार्टर, सूर्य नगर विस्तार, गौतम विहार, गंगा विहार, जीडीए कॉलोनी, कुमावत कॉलोनी, श्रीराम नगर कच्ची बस्ती, रोड नंबर 17 मेन मार्केट, श्रीराम विहार विस्तार, ध्वज नगर, गुलाबबाड़ी, प्रेमनगर एस एवम् डी ब्लॉक, देविका नगर, यादव मार्केट, युवराज विहार, विशाल नगर, श्रीराम विहार,उद्योग विहार कॉलोनियों के लोगों को लाभ मिलेगा।
वार्ड 12 में इन कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा फायदा
वहीं वार्ड 12 बालाजी नगर,गणेश नगर, महेश नगर,अन्नापरम एंक्लेव,ओलमपुया सिटी कॉलोनी, शंकर विहार कॉलोनी, पवनपुरी, गोपाल वाटिका,राज रेजीडेंसी,उदय नगर, रामेश्वरम, कानोडिया कॉलोनी,बालाजी विहार ,गणेश नगर, चमत्कार नगर, तिरुपति नगर, मोहन वाटिका आदि इन कॉलोनियों के लगभग 38 हजार लोगों को फायदा मिलेगा।
PC: ibc24
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें