- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार का लक्ष्य प्रदेश को सडक़ कनेक्टिविटी के मामले में देश में नम्बर वन बनाना है। इसी के तहत प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, जिला सडक़, ग्रामीण सडक़ों के साथ शहरी निकायों के सडक़ नेटवर्क को विकसित कर प्रदेश को सडक़ कनेक्टिविटी के मामले में देश में नम्बर वन बनाना हमारी प्राथमिकता है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2024—25 की क्रियान्विति में 158 नगरीय निकायों में 270 किमी सडक़ों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा। इसके लिए 158 निकायों में सडक़ निर्माण के 728 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
बजट घोषणा के तहत 295 नगरीय निकायों में 317.50 करोड़ रुपए की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ें बनाई जानी है। इससे लोगों को फायदा मिलेगा।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें