Rajasthan: वीरांगनाओं की मांग, शहीद परिवारों की मदद करें सरकार, सीएम ने कहा राहत पैकेज दिया जा चुका है

Shivkishore | Friday, 10 Mar 2023 08:54:54 AM
Rajasthan: Demand of heroines, government should help martyr families, CM said relief package has been given

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों से पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की वीरांगनाएं धरने पर बैठी हैं। पांच दिन तक शहीद स्मारक पर पर बैठने के बाद अब पिछले पांच दिनों से वो पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास के बाहर धरने पर बैठी है। 

गुरूवार को वीरांगनाओं ने अपनी मांगों को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने मुहं में हरी घास दबाई और सड़क पर लेट सीएम आवास की और कूंच किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इधर वीरांगनाओं के साथ राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी लगे हुए है। 

इस मामले में वीरांगनाओं की मांग है कि शहीदों के परिवार की मदद के लिए सरकार ने जो वादा किया, उसे पूरा किया जाए। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दो बार बताया जा चुका है कि शहीदों की वीरांगनाओं को कारगिल शहीदों के पैकेज के समान मदद दी जा चुकी है। उनका पूरा सम्मान किया जा रहा है लेकिन बीजेपी के नेता वीरांगनाओं के बहाने अपनी राजनैतिक रोटियां सेक करे हैं। 


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.