- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानसभा सभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामन करना पड़ा है। उसे सात में से केवल एक सीट पर जीत मिली है। डीसी बैरवा ने कांग्रेस को दौसा सीट दिलाई है। डीसी बैरवा ने दौसा विधानसभा सीट पर मिली जीत के बाद पहली बार कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बयान दिया है। नेता प्रतपिक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिन के मौके पर डीसी बैरवा ने अलवर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा को चुनाव के चक्कर में बदहजमी और एसिडटिी हुई। 27 नवंबर को किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके कारण जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इस दौरान कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने किरोड़ी लाल मीणा के के जयचंद वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। डीसी बैरवा ने कहा कि ऐसे नामों के बारे में वे खुद ही बता देंगे, वे सच बोलते हैं। पहले लोकसभा चुनाव में इस्तीफा देने की बात की थी, इस्तीफा तो दे ही दिया, वे जो बोलते हैं वो करते हैं।
सचिन पायलट को लेकर कही ये बात
इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर बयान दिया है। नामांकन के बाद में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की मांग हुई थी। इस कारण से सचिन पायलट साहब दो बार आए। एक दिन सचिन पायलट ने पूरे 12 घंटे का समय दिया। आपको बता दें कि दौसा विधानसभा उपचुनाव में डीसी बैरवा ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा 2300 से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी।
PC: m.rajasthan.punjabkesari
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें