- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। धौलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक शोभारानी कुशवाहा की विधायकी पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। शोभारानी कुशवाहा के नामांकन को लेकर बीएसपी के प्रत्याशी रितेश शर्मा द्वारा दायर रिट पिटीशन को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
खबरों के अनुसार, रितेश ने राजस्थान उच्च न्यायालय से कुशवाहा के नामांकन को निरस्त करने की मांग की है। बसपा उम्मीदवार रितेश शर्मा ने शोभारानी कुशवाहा पर नामांकन के शपथ पत्र में आपराधिक मुकदमों को सार्वजनिक नहीं करने का आरोप लगाकर याचिका दायर की थी। इस रिट पिटिशन की पैरवी कर रहे अधिवक्ता अब्दुल सगीर ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव के अंतर्गत शोभा रानी कुशवाहा ने शपथ पत्र के हलफनामे में आपराधिक रिकॉर्ड को छुपाया है।
सगीर ने बताया कि उच्च न्यायालय ने रिट पिटीशन स्वीकार कर मामला विचारण योग्य माना है। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कांग्रेस विधायक शोभारानी कुशवाहा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
PC: hindi.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें