- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भले ही अभी 7 महीने का समय बाकी है लेकिन पार्टियां है की अभी से तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट सीएम बनने के लिए लड़ रहे है तो वहीं भाजपा में भी नए प्रदेशाध्यक्ष को आने के बाद कोई सामने तो नहीं आ रहा लेकिन सब के कार्यकर्ता अपने नेता को सीएम देखना चाहते है।
ऐसे में भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर कहा कि, हमारे यहां सीएम पद के कई दावेदार हैं, इसमें कोई बुराई भी नहीं है। उन्होंने कहा की हमारी पार्टी में सब जनाधार वाले नेता है। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस में तो सीएम पद के दावेदारों को नाकारा और निकम्मा कहा जाता है।
इतना ही नहीं सीपी जोशी ने हाल ही में पायलट के द्वारा किए गए अनशन को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए कहा की मुख्यमंत्री के सलाहकार, विधायक और मंत्री कह रहे हैं कि हम जिन वादों से सरकार में आए हैं, उन्हें पूरा नहीं कर पाए। अब जनता के सामने क्या मुंह लेकर जाएं।