- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की नई नवेली सरकार को बने एक महीना भी नहीं हुआ की उसका एक मंत्री हार गया और मंत्री बनने के 10 दिन में ही भजनलाल मंत्रिमंडल के एक मंत्री का इस्तीफा भी हो गया और वो मंत्री है सुरेंद्र पाल सिंह टीटी जो विधायक बने बिना ही मंत्री बने और परिणाम आया तो मंत्री तो छोड़े वो विधायक भी नहीं बन सकें।
ऐसे में भाजपा की हार पर कांग्रेस में खुशी का माहौल है और उसका कारण है की प्रदेश में कांग्रेस की एक और सीट बढ़ गई है। इधर राजस्थान कांग्रेस ने उपचुनाव में हुई जीत के बाद बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार मंत्री बना सकती है, विधायक नहीं।
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा, श्रीकरणपुर उपचुनाव के बीच भाजपा ने सत्ता के अहंकार में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता का मज़ाक बना दिया था। श्रीकरणपुर की जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ दिया है। वहां से कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर की जीत हुई है। भाजपा के अहंकारी नेताओं को यह समझना होगा कि वे भले ही किसी को मंत्री बना दें लेकिन जनप्रतिनिधि तो जनता ही बनाती है।
pc- telegraphindia.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।