Rajasthan: पायलट के अनशन के साथ कांग्रेस पार्टी की बढ़ी टेंशन, राजस्थान प्रभारी का जयपुर दौरा टला

Shivkishore | Tuesday, 11 Apr 2023 12:19:24 PM
Rajasthan: Congress party's tension increased with Pilot's fast, Rajasthan in-charge's visit to Jaipur postponed

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावों से पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कांग्रेस की बेचेनी बढ़ा दी है और उसका कारण यह है की वो आज अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे है जो शाम को चार बजे समाप्त हो जाएगा। वहीं इसके साथ ही उनका अनशन भी है। 

जानकारी के अनुसार राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जयपुर के शहीद स्मारक पर 11 बजे से मौन धारण कर धरने पर बैठ गए हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे है साथ ही कई बड़े चेहरे भी सामने आए है। पायलट वसुंधरा सरकार में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर धरने पर है।

साथ ही साथ धरनास्थल पर लगे पोस्टरों ने भी सियासी हलचल फैला दी है औ वो ये की पोस्टरों से राहुल-सोनिया सब गायब है, इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी भी गायब है। केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है। वहीं प्रभारी सुखजिंदर सिंह का आज का जयपुर दौरा टल गया है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.